![]() |
Images by social media |
अंबिकापुर CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज सात दिन बचे हैं, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे राजनीतिक (Political) हलचल भी तेज होने लगी है। कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब कार्यकर्ता भी अपने पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। नेता-कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जोरों से चल रहा है।
विपक्षी दल भाजपा और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आज सैंकड़ो की संख्या में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिए है। कांग्रेस में प्रवेश हुए आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ अमरजीत भगत के कार्यालय में पहुंच कांग्रेस का दामन थामा है।
कांग्रेस प्रवेश किए लोगों का कहना है कि कांग्रेस के रीति-नीति और घोषणा पत्र में किए गए वादे से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस प्रवेश किया है। हम लगभग 500 लोगों के साथ आज कांग्रेस प्रवेश किए हैं और सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत के समर्थन में आगे काम करेंगे और उन्हें विजयी बनाएंगे। इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के हमारे साथी कांग्रेस प्रवेश किए हैं आने वाले समय में हमें निश्चित लाभ मिलेगा।
Social Plugin