जिले में 15 नवम्बर को थमेगा प्रचार प्रसार
चारों विधानसभा क्षेत्रों से 53 उम्मीदवार मैदान में
8,55,503 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
चारां विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट
महासमुंद : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निवार्चन-2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र महासमुंद, खल्लारी, बसना एवं सरायपाली में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार थम जाएगा।
मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 से 20 उम्मीदवार, खल्लारी-41 से 15, बसना-40 से 10 एवं सरायपाली-39 से 08 कुल 53 उम्मीदवार मैदान में हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1079 मतदान केन्द्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत वर्तमान में कुल 8,55,503 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 4,21,769 पुरुष मतदाता, 4,33,714 महिला मतदाता एवं 20 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
इसमें 80 से अधिक आयु वर्ग के 7,576 वरिष्ठ मतदाता है एवं 5,288 दिव्यांग मतदाता है तथा 375 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं।
Social Plugin