रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर नहीं होने से मतदाता अपने परिजनों के सहारे वोट डालने पहुंचे। इससे मतदाता और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ विधानसभा के दुसरे चरण में दिनांक 17/11/2023 को हुए मतदान के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रो पर अच्छी व्यवस्थाएं मिली तो साथ ही कई मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की कमी देखने को मिला ।
जिला महासमुंद अंतर्गत बसना विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द में बनाए गए बूथ क्रमांक 36 पर व्हील चेयर की व्यवस्था तक नहीं थी। कई अन्य मतदान केन्द्रों पर भी इसकी कमी देखी गई। ऐसे में राजासेवैया खुर्द में मतदान करने आए चलने में असमर्थ मतदाता श्रीमती भगवती बाई को मतदान केन्द्र में व्हील चेयर उपलब्ध नहीं होने पर उनके पुत्र दशरथ बरिहा ने अपने गोद में उठाकर बूथ में लेकर मतदान कराया। दशरथ बरिहा पेशे से एक शिक्षक हैं जीवन में वोट की कितनी महत्व है वो भलीभांती समझते हैं इसलिए उन्होने श्रीमती भगवती बाई के बेटे होने के साथ-साथ देश के एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए देखने को मिला ।
वही एक युवा दिव्यांग मतदाता गितेश यादव को उसके पिता सुभाष यादव और उसके भाई राकेश यादव ने उसे उठाकर बुथ में ले जाकर मतदान कराया साथ में यह भी बताया कि उसके पुत्र गितेश यादव चलने फिरने में अशमर्थ है उसके बाद भी मतदान करने की इच्छा जताया इसलिए बुथ में लाकर मतदान करायें हैं मेरे बेटे ने देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है लेकिन मेरे पुत्र पेंशन राशि के हकदार होते हुए भी आजतक उसे योजना का लाभ नहीं मिला अधिकारी अपनी जिमेदारी कब निभायेंंगे ये तो पता नहीं । पेंशन कि आश में दिव्यांग गितेश यादव अपना मताधिकार का उपयोग किया है ।
व्हील चेयर की उपलब्धता नहीं होने पर वहां उपस्थित अन्य मतदाताओं ने भी जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की।
Social Plugin