Chhattisgarh Rice Scam : छत्तीसगढ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग, रायपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद जिले में स्थित राइस मिल, राइस मिल के अध्यक्ष, भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टरों के यहां शुक्रवार को 24 ठिकानों पर छापा मारा।
रायपुर Chhattisgarh Rice Scam : छत्तीसगढ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग, रायपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद जिले में स्थित राइस मिल, राइस मिल के अध्यक्ष, भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टरों के यहां शुक्रवार को 24 ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में करीब 100 ईडी के अधिकारी और 50 से अधिक सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। छापे की यह कार्रवाई छत्तीसगढ में चावल घोटाला को लेकर जांच कि गई है।
इस कार्यवाही में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके कैलाश रुंगटा तथा महासमुंद जिला राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पारस चोपड़ा, कोरबा के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी जांच कर रही है। सुत्रों से मिली जनकारी अनुसार नान घोटाला और चावल की फर्जीवाड़े को लेकर ईडी के द्वारा यह जांच की जा रही है।
ईडी ने किया यहां छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर में तीन, दुर्ग में दो, महासमुंद, राजनांदगांव, धमतरी तथा कोरबा में एक-एक राइस मिलर के यहां छापा मारा है। इसके अलावा चावल सप्लाई करने वाले 15 ट्रांसपोर्टर के ठिकानों में ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। राजधानी में नान के एक बड़े अफसर के यहां भी छापे की कार्रवाई की चर्चा है। रायपुर जिले के तिल्दा स्थित अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, केबियन होटल तथा किशोर सारटेक्स के संचालक कमल अग्रवाल, कोरबा में गोपाल मोदी के ठिकानों पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया है।
कोरबा में गोपाल मोदी के भाई तथा भाजपा नेता दिनेश मोदी के यहां ईडी की दबिश देने की जानकारी सूत्रों ने दी है। राजनांदगांव स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के निवास में ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। महासमुंद में जिला राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पारस चोपड़ा के बागबाहरा रोड स्थित घर में ईडी के अफसर जांच करने के लिए पहुंचे हैं। वहीं राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा के घर पर दूसरी बार छापा मारा गया है।सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने डीएमओ सुनील सिंह धमतरी जिला विपणन संघ के कार्यालय में दस्तावेजों की पड़ताल करने पहुंचे।
पहले आईटी के द्वारा छापे उसके के बाद ईडी की कार्रवाई
पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने नान तथा मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी सहित एक दर्जन के करीब राइस मिलरों के यहां छापे की कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है, राइस मिल एसोसिएशन के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर आईटी अफसरों ने छापे की कार्रवाई की गई थी। छापे की कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग से मिले जानकारी के आधार पर ईडी ने छत्तीसगढ के इन ठिकानों में कार्रवाई शुरू की है। साथ ही दुर्ग जिला विपणन अधिकार कार्यालय में भी ईडी जांच कर रही है ।
Social Plugin