रायपुर CG Election 2023 : देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनावी प्रदेश के सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। छत्तीसगढ में एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर BJP सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
इन विधायकों का टिकट कटने की है संभावना
विधानसभा सीट विधायक
बिलाईगढ़ - चंद्रदेव राय
कसडोल - शंकुतला साहू
जशपुर - विनय भगत
प्रतापपुर - डॉ.प्रेमसाय सिंह
रामानुजगंज - बृहस्पत सिंह
सिहावा - लक्ष्मी ध्रुव
गुंडरदेही - कुंवर सिंह
महासमुंद - विनोद चंद्राकर
रायपुर उत्तर - कुलदीप जुनेजा
Social Plugin