Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत

 

फोटो Social Media



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजनांदगांव में चुनावी भाषण को कांग्रेस ने साम्प्रदायिक भावनाएं आहत करने व भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाते हुए मंगलवार को इसकी शिकायत छत्तीसगढ निर्वाचन आयोग से की है।

रायपुर CG Election 2023 : राजनांदगांव में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हाथ है। इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ छत्तीसगढ मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है । कांग्रेस ने कहा कि चुनावी लाभ लेने के लिए अमित शाह ने इस तरह का बयान दिया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को अपनी हार नजर आ रहा है। अपनी हार से बौखलाए अमित शाह अब सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाहते हैं।

दरअसल, अमित शाह ने सोमवार को राजनांदगांव में एक चुनावी रैली के दौरान बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा में भूपेश बघेल का हाथ है। अपने चुनावी भाषण में छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को ‘लिंचिंग’ करवाकर मार दिया। हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। अप्रैल में यह हिंसा हुई थी, जिसमें ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। 

बता दें कि BJP ने बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने अमित शाह के इस बयान की जमकर आलोचना की कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह का यह बयान ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसका एक ही उद्देश्य है छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रमन सिंह और अरुण साव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है ।



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement