CG Election 2023 : राजनांदगांव विधानसभा से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ने वाले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के पास 4 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी है। वहीं, पत्नी के पास इतनी संपति है। घर में एक भी कार नहीं है, 41 हजार की एक गन है । तथा पूर्व सीएम के ऊपर है इतने लाख का कर्जा भी है।
राजनांदगांवः प्रदेश में विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। वे राजनांदगांव से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले नेता अपनी संपति घोषित करते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के द्वारा चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 4 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.21 करोड़ और बच्चों के पास 2.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनकी इनकम के सोर्स में सैलरी- भत्ते, खेती, किराया और सेविंग पर ब्याज दर्ज है। उनके पास कर्ज भी है।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने चुनाव नामांकन फॉर्म के साथ अपना शपथ पत्र भी चुनाव आयोग में पेश किया है। इस शपथ पत्र के अनुसार बैंक अकाउंट में 30 लाख 45 हजार रुपए है। वहीं पत्नी वीणा सिंह के खाते में 43 लाख 46 हजार रुपए है। साथ ही बच्चों के अकाउंट में 8.89 लाख रुपए है। रमन सिंह ने बांड और गिल्ड फंड में 2 लाख 81 हजार रुपए जमा है।
डॉ रमन सिंह की दिवंगत मां के नाम के ट्रस्ट के फंड में है 2 करोड़
डॉ रमन सिंह की दिवंगत मां सुधा देवी के नाम पर चलने वाले ट्रस्ट में 2.12 करोड़ रुपए जमा है। वहीं इसी ट्रस्ट में बेटा-बहू (परिवार) के नाम पर 1.95 करोड़ रुपए जमा है। वहीं घर में खुद के पास और पत्नी के मिलाकर करोड़ के आभुषण है।
चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अपने घर की आभुषण का भी जिक्र किया है। जिसमें उनके पास जो भी गोल्ड, सिल्वर के अलावा हीरे हैं जिसकी कुल कीमत 53 लाख रुपए है। वहीं उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ रुपए की आभुषण है जबकि परिवार के पास 12लाख 40 हजार रुपए की गहनों का जिक्र किया है। इतनी संपत्ति होने के साथ ही उनके पास 21 लाख रुपए का लोन भी है।
डॉ रमन सिंह के परिवार के पास कार नहीं है 41 हजार की पिस्टल जरुर है
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार उनके पास एक भी कार या किसी और तरह के वाहन नहीं है। इतना ही नहीं उनके परिवार के पास भी कोई वाहन नहीं है। हालांकि उनके पास 41 हजार रूपये की एक पिस्टल जरूर है।
Social Plugin