Income Tax : रायपुर और जगदलपुर के सोना-चांदी कारोबारी के यहां आयकर विभाग के द्वारा कि गई जांच के दौरान करीब 50 करोड रुपए की गड़बड़ी मिली है।
रायपुर Income Tax : रायपुर और जगदलपुर के सोना-चांदी कारोबारी के यहां आयकर विभाग के द्वारा कि गई जांच के दौरान करीब 50 करोड रुपए की गड़बड़ी मिली है। इसके दस्तावेजों को जब्त कर सोना-चांदी दुकानों के मालिकों और उनके सहयोगियों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। तलाशी के दौरान 20 करोड रुपए की आभुषण और 3 करोड रुपए नकद बरामद हुए थे।
आयकर विभाग को जांच के दौरान हिसाब नहीं देने पर ढाई करोड रुपए नकद और ढाई करोड रुपए की गहने को जब्त कर लिया गया है। वही कंप्यूटर और लैपटॉप का डाटा लेने के बाद जांच के लिए मोबाइल जब्त किए गए हैं। कारोबारी के दुकानों और घर में मिले गहने की ज्वैलरी खरीदी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं कच्चे और पक्के में गहनों की खरीदी के रसीदों का मिलान किया जा रहा है। बताया जाता है कि कारोबारी द्वारा अधिकांश लेन देन कच्चे में किया गया है। अपने शोरूम का संचालन करने के लिए सूरत से डायमंड, मुंबई और कोलकाता से सोना और चांदी की गहने मंगाई गई थी। लेकिन इसके रसीदों को गायब कर दिया गया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पूरा काम कच्चे में किया गया है। टैक्स चोरी करने के लिए उनकी रसीदों को नष्ट किया गया है।
आयकर विभाग खंगाल रही है प्राॅपर्टी के दस्तावेज
आयकर विभाग को जांच के दौरान उक्त दुकानों के मालिकों और उनके रिश्तेदरों के नाम पर खरीदे गए करोड़ों रुपए के चल-अचल सम्पति के दस्तावेज मिले हैं। इसमें कुछ नाम संदेह के दायरे में हैं । इसे देखते हुए आयकर विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि इस चल-अचल सम्पति को बेनामी तरीके से खरीदा गया है। इन सभी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को जब्त कर अब राजस्व विभाग से इसकी जानकारी मांगी जाएगी। इसके आधार पर प्रॉपर्टी के अधिकृत वारिस का पता चलेगा। इन प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रॉपर्टी के खरीदी के वास्तविक मूल्य और बाजार मूल्य के अंतर की पतासाजी की जा रही है।
आयकर विभाग कर रही है लाॅकर की तलाशी
आयकर विभाग को तलाशी के दौरान इन व्यापारियों के तीन लाॅकर मिले थे। इन लॉकरों की शनिवार को तलाशी ली गई। इसमें से एक लाॅकर में कुछ ज्वैलरी मिली जिसका मूल्यांकन करने लाकर की चाबी ज्वैलरी मालिकों को वापस दिया गया। वहीं दो अन्य लॉकर में कुछ नहीं मिलने के बाद रायपुर स्थित बैंक मैनेजर से पूछताछ कर जानकारी ली गई है। साथ ज्वैलरी मालिकों के बैंक खाते से लेन-देन के संबंध में जानकारी मांगी गई है।
बड़ी मात्रा में स्टॉक में गड़बड़ी
सोना-चांदी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा की गई जांच के दौरान बड़ी मात्रा में स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। यह सभी स्टॉक छुपा कर रखे गए थे। इनकी एंट्री भी स्टॉक रजिस्टर, कंप्यूटर और लैपटॉप में नहीं किया गया था। जबकि इन सभी ज्वैलरियों को सूरत मुंबई और कोलकाता से डेढ़ वर्ष पहले मंगाई गई थी। इसके संबंध में संबंधित सोना-चांदी कारोबारियों की डिलीवरी करने वाले सूरत, मुंबई और कोलकाता के कारोबारी से जानकारी ली जाएगी।
सोना-चांदी कारोबारियों से होगी पूछताछ
आयकर विभाग छापेमारी की कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी सोना-चांदी कारोबारियों से पूछताछ कर कथन दर्ज करने के बाद नोटिस जारी करेगी। साथ ही तलाशी में मिले आभुषणों के स्टॉक का अंतिम मूल्यांकन करने के बाद टैक्स का निर्धारण किया जाएगा। बताया जाता है कि छापेमारी की यह कार्रवाई रविवार को पूरी हो सकती है। बता दें कि आयकर विभाग ने 19 अक्टूबर को रायपुर और जगदलपुर स्थित 10 सोना-चांदी कारोबारी के बडे दुकानों और उनके घर में छापा मारा था। इसमें रायपुर स्थित चार बडे दुकान, चार घर और जगदलपुर स्थित एक सोना-चांदी के दुकान और एक घर शामिल था।
Social Plugin