CG Chunav 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान कर्जमाफी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि इस बार के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा किसान होंगे। मुख्यमंत्री ने सक्ती में जनसभा में घोषणा की है कि राज्य में फिर से सरकार बनी तो हम पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्जमाफी करेंगे।
दो चरणों में होने हैं छत्तीसगढ़ में चुनाव
विधानसभा चुनाव में किसानों के मुद्दा होगा सबसे बड़ा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर की है बड़ी घोषणा
छत्तीसगढ में कांग्रेस चार घोषणाओं के सहारे सत्ता में वापसी की कोशिश
रायपुर CG Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस संतुष्ट है। कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ में 75 पार का लक्ष्य रखा है। सीएम भूपेश बघेल भी चुनावी रैलियों को लेकर काफी सक्रीय हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार को भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले की तरह इस बार भी कर्जमाफी की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने इस चुनाव को लेकर कांग्रेस की चार महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Social Media के माध्यम से बताया कि इस चुनाव में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है। सीएम ने चार घोषणाएं Social Media में की हैं। दरअसल, CM सक्ती विधानसभा सीट में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उक्त जनसभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की लेकिन कांग्रेस ने चार घोषणाएं की हैं।
जानिए कौन सी है चार घोषणाएं
CM Bhupesh baghel ने अपने Social Media में लिखा- आज चौथी घोषणा हमारे किसानों को समर्पित। अभी तक हमने 4 घोषणा कर दी हैं। पूर्व की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ। जातिगत जनगणना करेंगे। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे।
जनता का भरोसा है बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार।
Social Plugin