रायपुर CG Election 2023 : आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुट गई है। प्रचार प्रसार का जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। रायपुर शहर में पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी लेकर घर-घर पहूंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दिल्ली और पंजाब के नेता भी प्रचार की कमान संभालेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के विधायकों की तैनाती होगी। 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। चुनावी प्रचार प्रसार के लिए आप पार्टी नुक्कड़ नाटक के जरिए भी माहौल बनाने का प्रयास करेगी।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ विधानसभा के प्रचार हेतु स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में 37 नेताओं के नाम है, जिसमें स्टार प्रचारक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और आतिशी भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं।
Social Plugin