CG Weather Update : गुलाबी ठंड ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है।छत्तीसगढ में मौसम का मूड बदला हुआ है। रात में हल्की ठंड लगने लगी है। अभी ठंड और बढ़ेगी इसके साथ मौसम का मूड ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जा रही है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी दो दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ में आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन तापमान कूछ गिरावट की संभावना है। छत्तीसगढ में बीते दिनों में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री तिल्दा में दर्ज किया गया है। जबकी सबसे कम तापमान 14 डिग्री कोरिया और बलरामपुर में दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ के ग्रामीण क्षेत्र में देर रात के साथ थी सुबह-सुबह हल्की ठंड लगने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम कुछ दिनों तक ऐसे ही रहने की संभावना है। कुछ दिनों के बाद ठंड बढ़ने से तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा।
Social Plugin