ऑनलाइन कर सकेंगे ज्योति कलश स्थापना के लिए बुकिंग, भंडारा शुल्क और दान - आप घर बैठे मां दंतेश्वरी के मंदिर में आस्था की ज्योत जलवा सकेंंगे । बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की कमेटी ने इस शारदीय नवरात्र पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की है।
इतना ही नहीं देश विदेश में बैठा हर व्यक्ति ज्योति कलश के लिए लगने वाली राशि भी ऑनलाइन पेमेंट की जा सकेगी। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है।
दान राशि और भंडारा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं
मंदिर समिति ने https//maadanteshwari.in नाम से वेबसाइट लिंक जारी की है। इस वेबसाइट के जरिए भक्त ज्योत के अलावा भंडारा शुल्क और दान राशि भी ऑनलाइन माध्यम से मंदिर समिति में जमा कर सकते हैं।
धार्मिक महत्व की जानकारी वेबसाइट पर उपल्ब्ध
मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। वहीं, मंदिर में होने वाली दैनिक आरती और अन्य अनुष्ठानों के सभी कार्यक्रम उपलब्ध है।
माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु हर साल आते हैं
पौराणिक मान्यता अनुसार दंतेवाड़ा का मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ भी देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है। मां दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य देवी मानी जाती हैं। शारदीय नवरात्र हो या चैत्र नवरात्र देवी के मंदिर में लोगों की हजारों की भीड़ होती है। देश-विदेश से श्रद्धालु माता के दर्शन करने दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। ऐसा माना जाता है कि मां दंतेश्वरी के दर्शन से भक्तों की मन्नतें पूरी होती है।
Social Plugin