Ad Code

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ का मरा हुआ युवक , UP में कर रहा था पुलिस का नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

 



UP से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने छत्तीसगढ़ में खुद को मरा हुआ बताकर उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी कर रहा था। मथुरा पुलिस अधीक्षक को एक चिट्ठी मिली जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सका।

मिली जानकारी अनुसार एक पुलिस कांस्टेबल फर्जी तरीके से यूपी पुलिस में कार्यरत था। सिपाही ने इससे पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस की नौकरी की है। इसके बाद उसने छत्तीसगढ़ में खुद को मरा हुआ बताकर उत्तर प्रदेश जाकर नौकरी करने लगा। पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो कांस्टेबल की नौकरी चली गई है वहीं उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है।

यूपी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी सिपाही का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है। मथुरा पुलिस अधीक्षक को एक गुमनाम चिट्ठी मिली थी। इस चिट्ठी से ही फर्जी सिपाही का खुलासा हुआ । चिट्ठी में लिखा था कि सुमित कुमार नाम का सिपाही इससे पहले छत्तीसगढ़ में था और वहां उसने खुद को मरा हुआ बताया है।

पुलिस ने चिट्ठी की जानकारी के मुताबिक जांच की। लंबे समय तक चली जांच पडताल के बाद आरोपी सिपाही पर लगे आरोप सही पाया गया। इसके बाद उसके खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुमित कुमार ने वहां से नौकरी छोड़ दी। पुलिस विभाग को उसने खबर भेजी कि उसकी मृत्यु हो चुका है। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश आ गया और यहां पर पुलिस विभाग में नौकरी करने लगा । उसने सबसे पहले यूपी से 12वीं की परीक्षा दी और परीक्षा पास होने के बाद पुलिस विभाग में लंबे समय तक नौकरी कर रहा था । फिलहाल यूपी में मनोज कुमार बनकर पुलिस की नौकरी कर रहा था जबकी छत्तीसगढ़ में उसका नाम सुमित कुमार नाम था ।



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement