रायपुर: बता दें कि देश में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद राजस्थान में लोगों के विरोध के बाद चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। लोगों के विरोध के बाद चुनाव की तारीखों में राजस्थान में बदलाव किया है।
अब चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग छत्तीसगढ़ में भी उठ रही है। जिसको लेकर एक बड़ा बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख को बदलने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। जिसमें पहले चरण में 7 तारीख को चुनाव होंगे और दूसरे चरण में 17 नवंबर को की तारीख सुनिश्चित की गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ के कई जिले ऐसे हैं जहां उत्तर भारतीय मतदाताओं की भरमार है।
इस समय उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा भी है और साथ में देवउठनी एकादशी की पूजी भी है। जिसके चलते लोग अपने प्रदेश बिहार और यूपी चले जाते हैं। ऐसे में कई मतदाता ऐसे होंगे जो मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी 17 नवंबर के विधानसभा के चुनाव के मतदान की तिथि को बदलने के लिए केंद्रीय चुनाव निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने की बात कही है।
Social Plugin