AAP पार्टी के ही सक्ति जिला कोषाध्यक्ष डभरा के ग्राम ठनगन निवासी राधेश्याम बरेठ ने जांजगीर-चांपा लोकसभा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विंधेश राठौर ने टिकट दिलाने के बदले उनसे 9 लाख रुपए लेने की आरोप लगाया है।
विधानसभा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर रूपये वापस
वायरल ऑडियो में AAP पार्टी के नेता विंधेश राठौर राधेश्याम बरेठ का टिकट फाइनल बता रहे हैं। इसके साथ ही टिकट नहीं मिलने पर पैसे वापस करने की बात भी कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि अब तक राधेश्याम का टिकट तय नहीं हुआ है। इसी को लेकर राधेश्याम बरेठ बहूत परेशान हैं।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही ऑडियो वायरल कर रहे
6 मिनट 40 सेकंड के इस ऑडियो को आम आदमी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिसके बाद AAP पार्टी के स्थानीय नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि झोल्टूराम डॉट काम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पैसे वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा- राधेश्याम
आम आदमी पार्टी के सक्ती जिला के कोषाध्यक्ष राधेश्याम बरेठ का कहना है कि मैंने APP पार्टी के जांजगीर-चांपा लोकसभा अध्यक्ष विंधेश राठौर को टिकट के लिए 9 लाख 10 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद भी मुझे टिकट नहीं मिला। पैसे वापस मांगने पर विंधेश राठौर आनाकानी कर रहा है। इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हूई है ।
Social Plugin