News Credit By JSR
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस की पहली सूची आज यानि 6 सितंबर को आने की संभावना है. दरअसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक लगातार हो रही है। बैठक में 90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल सूची में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम विधानसभा सीटों के साथ दिया गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये नाम फाइनल हैं। अब किन नामों पर पार्टी मुहर लगाती है ये तो आज साफ हो ही जाएगा।
Social Plugin