News Credit By AmarUjala
सार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है, तो कहीं सूखे के हालात हैं। ऐसे में लोगों को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है, तो कहीं सूखे के हालात हैं। ऐसे में लोगों को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद लगातार बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान बदलाव के आसार नहीं हैं।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है, तो कई इलाके सूखे पड़े हैं। आज देर शाम छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में बदल छाए हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। लोग गर्मी से परेशान हैं। कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बीते दिनों जिलेवार बारिश के आंकड़े सेंटीमीटर दर्ज की गई है, जिसमें दुर्ग में 5 सेंटीमीटर, कोरबा में 3, बस्तर, लोहांडीगुड़ा, जशपुर नगर, कोटा, बास्तानार, रायपुर, तखतपुर में 2, लाभांडीह, पेंड्रा, कवर्धा, डोंगरगढ़ और मानपुर में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
जानें मौसम का हाल
औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बनी हुई है। चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है। ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसमें सेट बिहार के ऊपर समुद्र तल से 3.5 और 4.5 किलोमीटर के बीच है। आंध्र प्रदेश तट के पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती पर संरक्षण बना हुआ है।
Social Plugin