रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से “वीरांगना” रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार वर्ष 2023 प्रदान किया जाना है। पुरस्कार के रूप में एक महिला को 02 (दो) लाख रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पटिटका सम्मान के रूप में प्रदान किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे ने ने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग 05अक्टूबर 2023 जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईटwww.mahasmund.gov.inपर अथवा कार्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।
Social Plugin