Ad Code

Responsive Advertisement

गरियाबंद : कृषि विभाग में संविदा भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रायोगिक परीक्षा 29 सितंबर को



गरियाबंद : कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र जिला गरियाबंद के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी). लेखापाल, जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदित पदों पर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात समस्त पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जारी कर दी गई है। 

नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक पद हेतु एक अनुपात तीन में अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जारी की गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि तैयार मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं परीक्षण कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी छुरा रोड ग्राम कोकड़ी गरियाबंद में दिनांक 29 सितंबर 2023 को समय सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक किया जायेगा। अभ्यर्थियों के द्वारा बाद में किसी भी प्रकार के दावा अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा। 

पात्र अभ्यर्थियों का प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 29 सितंबर को ही समय दोपहर 2.00 बजे आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के परीक्षण एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जिला गरियाबंद के वेबसाइट पर एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement