Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक


जन चौपाल में प्राप्त हुए 90 आवेदन

महासमुंद : जिला कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्री प्रभात मलिक से मुलाकात की और अपनी मांगे व समस्याएं रखी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में 90 लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। 

उपरोक्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मलिक ने निराकरण और आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। 

जनचौपाल कार्यक्रम में आर्थिक सहायता, नामांतरण, वन भूमि में अधिकार पट्टा, भूमि का सीमांकन करने, राहत पेंशन प्रदाय करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बोनस राशि के संबंध में, ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड बनाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को अपनी समस्या से निजात मिलने में सार्थक साबित हो रही है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, श्रीमती मिषा कोसले सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement