रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के चलते लोगों में जागरूकता आई है। शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं को मतदाता जागरूकता एवं वोटर कार्ड बनाने हेतु जानकारी दी गई। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र बागबाहरा के जनपद, आई टी आई एवं शासकीय महाविद्यालय में मतदान जागरूकता एवं मतदान की शपथ दिलाई गई। माता शारदा मंदिर नयापारा महासमुंद में विभिन्न समूह की महिलाओं को पौधारोपण कराने के साथ-साथ शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं वोटर आईडी में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्हें मतदान संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इसी तरह पिथौरा रामलीला मैदान में आयोजित खेल कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी व मतदान की शपथ भी दिलाई। भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम नागरिकों एवं मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने के लिए आयोजित किये जाते है ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके।
Social Plugin