परिषद ने शिक्षा, कृषि और सुपोषण के क्षेत्र में सुविधाओं के प्रस्ताव का किया अनुमोदन
रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में न्यास के सदस्य विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर, विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, कलेक्टर द्वारा नामांकित सदस्य सहित शासी परिषद के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मलिक ने जिले के विकास के लिए विभागवार तैयार की गई कार्ययोजना एवं प्रस्तावों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए परिषद के सदस्यों को जानकारी दी। बाद में विभागवार डी.एम.एफ. अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में 2022-23 तक की जिला खनिज न्यास संस्थान की ऑडिट रिपोर्ट एवं 2023-24 के वार्षिक कार्य योजनाओं का भी अनुमोदन हुआ।
शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यों पर कार्याेत्तर स्वीकृति और वार्षिक कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। जहां शिक्षा, कृषि, अधोसंरचना विकास और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा गया। कलेक्टर ने विस्तार पूर्वक वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी दी साथ ही परिषद द्वारा 50 करोड़ के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर तथा विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल के सुझावों पर भी सहमति दी गई।
वार्षिक कार्ययोजना में उच्च प्राथमिकता के 60 प्रतिशत कार्यों में जिला ग्रन्थालय एवं कम्युनिटी लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव किया गया। इसके अलावा उच्च शिक्षा के पश्चात पीएससी अथवा प्रशासनिक सेवा के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने, स्वामी आत्मानंद स्कूलों के उन्नयन कार्य, 20 मॉडल आंगनबाड़ी और नगर पालिका महासमुंद में उद्यान विकास कार्य, उद्यानों में झूला व विद्युत जैसे कार्यों का अनुमोदन किया गया। वहीं कृषि एवं अन्य संबंध गतिविधियों में गोठानों में आवश्यक अधोसंरचना कार्य, पर्यटन विकास के कार्य तथा अन्य प्राथमिकता के 40 प्रतिशत कार्यों में खेल ग्राउंड निर्माण, सिरपुर में प्राचीन स्मारकों एवं अन्य अधोसंरचना कार्य, पांच विकास खंडों में खेल संरचना कार्य, ग्रंथालय एवं चौपाटी निर्माण इसके अलावा सरायपाली महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। महासमुंद में सिटी बस संचालन के लिए प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल करने पर सहमति दी गई।
Social Plugin