शिक्षक एल पी पटेल के साथ छ.ग. के छात्र |
जिनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ के दो विद्यार्थियों ने भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों , पूर्णतः गैर लाभकारी एवं विज्ञान के प्रचार - प्रसार हेतु भारत के सबसे बड़े संगठन विज्ञान भारती, तथा भारत सरकार के अधीन संगठन विज्ञान प्रसार एवं एन.सी.ई.आर.टी द्वारा आयोजित एवं डिजिटल उपकरण पर आधारित भारत का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (2022-23)में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ से दो विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किये।
भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों , पूर्णतः गैर लाभकारी एवं विज्ञान के प्रचार - प्रसार हेतु भारत के सबसे बड़े संगठन विज्ञान भारती, तथा भारत सरकार के अधीन संगठन विज्ञान प्रसार एवं एन.सी.ई.आर.टी द्वारा आयोजित एवं डिजिटल उपकरण पर आधारित भारत का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (2022-23)में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ से दो विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किये।
यह परीक्षा इस बार IISER त्रिवेंद्रम मे आयोजित हुआ था। कक्षा 9 वीं से दिग्विजय राय ओ.पी .जिंदल स्कूल रायगढ़ से और कक्षा 11 वीं से आशुतोष पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा जांजगीर चापा से सफलता प्राप्त किया ।
इस परीक्षा के प्रदेश समन्यक् एल.पी.पटेल ने बताया की छत्तीसगढ़ से पर्णिका साहू ,संस्कार एम शर्मा (JNV माना कैंप रायपुर ),वर्णिका यादव(BSP सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग), आदिव् श्रीवास्व (भारतीय भवंस RK सारदा विद्या मंदिर रायपुर), निषित झा( DPS भिलाई), उसनिस् हुयी (भारतीय भवंस RK सारदा विद्या मंदिर रायपुर),दिग्विजय राय(ओ.पी .जिंदल स्कूल रायगढ़,आशुतोष पटेल (जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा एवम् अचिंत्य(KPS रायपुर), राष्ट्रीय स्तर कैंप में सम्मलित हुए थे।
देश भर से परिक्षा में सम्मिलित छात्र |
Social Plugin