महासमुंद मेडिकल कॉलेज में नए बैच को मंजूरी : 100 छात्रों का होगा एडमिशन, जुलाई-अगस्त में हो सकती है काउंसिलिंग
महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सत्र 2023-24 के लिए नए बैच की अनुमति दे दी है। अब एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 नए स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई-अगस्त से काउंसिलिंग होने की संभावना है, जिसके बाद आरक्षण रोस्टर के आधार पर छात्रों को महासमुंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
EWS की 25 सीटों के लिए भी प्रोसेस चल रही है, इसके भी जल्द मिलने की संभावना है। इस बारे में एनएमसी के नोडल अधिकारी डॉ एआर वर्मा ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद अब प्रबंधन द्वारा नेशनल मेडिकल काउंसिल को सूचना दी जाएगी। जिसके बाद ऑल इंडिया नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट में चयनित छात्र काउंसलिंग के बाद महासमुंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
बता दें कि वर्तमान में जारी प्रथम वर्ष के बैच का एडमिशन नवंबर-दिसंबर 2022 में हुआ था। उसकी कक्षाएं दिसंबर तक चलेंगी। नए बैच की कक्षा के लिए काउंसिलिंग जुलाई-अगस्त में होने का अनुमान है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को विज्ञान, शरीर संरचना विज्ञान, शरीर जैव रसायन विज्ञान की पीएसएम की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं दूसरे साल में पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, फार्मेकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, साथ ही पीएसएम की प्रायोगिक और क्लीनिकल पोस्टिंग की पढ़ाई कराई जाएगी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वर्तमान मापदंड के लिहाज से पूरी हैं व्यवस्थाएं - डीन डॉ यास्मीन खान
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ यास्मीन खान ने बताया कि वर्तमान मापदंड के लिहाज से यहां फैकल्टी पर्याप्त हैं। आगे विस्तार के हिसाब से नई भर्तियां होंगी, जिसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां भी चल रही हैं। उन्होंने बताया कि नए भवन का प्लान भी फाइनल हो गया है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। अभी छात्रावास और अध्ययन के लिए व्यवस्था के तहत काम चलाया जा रहा है। नए बैच के लिए भी कहीं कोई परेशानी नहीं होगी।
2022-23 में मिली थी पहले बैच की पढ़ाई की मान्यता
मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पहले बैच में 125 सीटों की पढ़ाई के लिए मान्यता सत्र 2022-23 में ही मिली थी। यहां वर्तमान में 122 छात्र अध्ययनरत हैं। वहीं अब 100 सीटों के नए बैच की अनुमति भी मिल चुकी है। इसके साथ ईडब्लूएस की 25 सीटों के लिए प्रक्रिया जारी है, जिसके जल्द मिलने की उम्मीद है।
Social Plugin