Ad Code

Responsive Advertisement

NEET परीक्षा देने के लिए ये है ड्रेस कोड , नहीं तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर

 





News Credit by ndtv

NEET 2023 Exam: नीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं. नीट परीक्षा देने जा रहे लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैरों में सिलपर पहन कर जाना होगा. वहीं लड़कियां हल्के कपड़ों के साथ कम हील्स वाली सैंडल पहन कर जा सकती हैं.

नई दिल्ली: NEET Dress Code 2023: नीट की परीक्षा 7 मई को होने वाली है, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नीट एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलभ्द है, जिसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं नीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए ड्रेस कोड और नीट एग्जाम गाइडलाइन्स को जान लेना बेहद जरूरी है. कारण कि जो छात्र-छात्राएं नीट ड्रेस कोड को कड़ाई से फॉलो नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, ऐसे छात्रों का पूरा साल खराब हो सकता है. नीट ड्रेस कोड लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं. बता दें कि नीट परीक्षा देने जा रहे लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैरों में सिलपर पहन कर जाना होगा. वहीं लड़कियां हल्के कपड़ों के साथ कम हील्स वाली सैंडल पहन कर परीक्षा में जा सकती हैं. इसके अलावा लड़के और लड़कियों द्वारा परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर जाने की पूरी मनाही है.

नीट ड्रेस कोड लड़कों के लिए (NEET Dress Code For Boys)
नीट ड्रेस कोड के अनुसार लड़कों को हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहन सकते हैं. उन्हें फुल बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता -पायजामा पहनने की मनाही है. लड़कों को कढ़ाई वाले या मोटी जिप व बटन वाले और भारी-भरकम कपड़ें प्रतिबंधित हैं. यही नहीं उन्हें जूते की जगह परीक्षा हॉल में सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा.

नीट ड्रेस कोड लड़कियों के लिए (NEET Dress Code For Girls)
नीट परीक्षा देने जा रही लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है. लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं. उन्हें हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने की पूरी मनाही है. वे कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं. इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने से बचना चाहिए.

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement