Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, चंद घंटों में आरोपी गिरफ़्तार



पिथौरा(झोल्टूराम)। जमीन बेचकर पैसे को बेटी को देने से दो पुत्र ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटी को पैसे देने से नाराज चल रहे थे, जिससे मौका पाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। 

मिली जानकारी अनुसार पिथौरा थाना के ग्राम पीलवापाली का है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था। मृतक मंगलू राम यादव 70 वर्षीय पीलवापाली की लाश मिली थी। शक के निगाह पर पिथौरा पुलिस ने उनके दो बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पिथौरा पुलिस की सक्ति से पूछताछ पर कातिलों ने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया. पिथौरा पुलिस ने मृतक के दो बेटे को हिरासत में लिया है। 

जमीन बेचकर पैसे को बेटी को देने से दोनों पुत्र नाराज थे. शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया। रस्सी से गला घोंटकर बाप की जान ले ली। 

महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर घटना के चार घंटे बाद दोनो पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। 



Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement