रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा(झोल्टूराम) । पंचायतों में विकास के लिए आने वाली धनराशि का ज्यादातर पंचायतों में धन का सही उपयोग नहीं हो रहा है और पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से धन का दुरूपयोग हो रहा है और भ्रष्टाचार (Corruption) बढ़ रहा है । पिथौरा विकास खण्ड के कई पंचायतों के ग्रामीणों ने कलेक्टर महासमुंद , CEO जिला पंचायत महासमुंद , उप संचालक पंचायत महासमुंद एवं CEO जनपद पंचायत पिथौरा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर जांच की मांग की है । जिस पर CEO जिला पंचायत महासमुंद के द्वारा त्वरित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पंचायत विभाग के अधिकारियों के बताये अनुसार पंचायत सचिवो के हडताल में होने के कारण जांच रुका हुआ है । हडताल समाप्त होते ही जांच किया जायेगा । जांच हेतु जांच अधिकारी भी नियुक्त किये जा चुके हैं ।
इन पंचायतों की होनी है जांच
1. ग्राम पंचायत बामडाडिह
2. ग्राम पंचायत नरसिंगपुर
3. ग्राम पंचायत मोहगांव
4. ग्राम पंचायत कोटगढ
5. ग्राम पंचायत ढोढरकसा
6. ग्राम पंचायत कटंगतराई
7. ग्राम पंचायत घोघरा
8. ग्राम पंचायत सोनासिल्ली
9. ग्राम पंचायत बेल्डीह
10. ग्राम पंचायत सिरको
11. ग्राम पंचायत देवसराल
12. ग्राम पंचायत जबलपुर
13. ग्राम पंचायत ढाबाखार
14. ग्राम पंचायत टेका
15. ग्राम पंचायत बरनईदादर
16. ग्राम पंचायत अरण्ड
17. ग्राम पंचायत बरेकेल (पिरदा)
Social Plugin