News Credit by navbharat times
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश की अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में बीते तीन दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी, लेकिन शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, राज्य में रविवार को बारिश की संभावना है जिस कारण से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि रायपुर संभाग के कुछ जिलों और बस्तर इलाके में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, नार्थ ईस्ट से आ रही हवाओं के कारण राज्य में मौसम का पैटर्न बदल गया है। मौसम विभाग में आए बदलाव के कारण ही राज्य में गर्मी और उमस बढ़ी है। मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक 1.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के राजनांदगांव, बस्तर, दुर्ग और रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। बीते तीन दिनों से राज्य में गर्मी बढ़ गई थी। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियम के करीब पहुंच गया था। लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण अब लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। राजधानी रायपुर में शनिवार को गर्मी का असर दिन के मुकाबले रात में कम था।
Social Plugin