(News Credit by janta se rishta)
महिला सरपंच का हाथ पकड़ा, उपसरपंच के हरकत से ग्रामीण हुए आक्रोशित
राजनांदगांव। जिले के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि रोहित चन्द्राकर ने सरपंच एकता चन्द्राकर के साथ बदसलूकी की और उनका हाथ पकड़ लिया था। जिसके बाद आस-पास में रह रही महिलाओं ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, तब जाकर मामले को शांत कराया गया।
दरअसल, आज सुबह के वक्त मनरेगा योजना पर बैठक चल रही थी। लेकिन अध्यक्ष रोहित ने मीटिंग को बीच में बंद करने के लिए दबाव डाला, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि लगभग 300 से अधिक आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरगी थाने में पहुंचकर उपसरपंच रोहित चन्द्राकर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Social Plugin