Ad Code

Responsive Advertisement

Holi - 2023 लापता नेता के नाम वोटर का पत्र चुनावी पिचकारी में : 'आप शिक्षा के प्रति भावित हैं, इसलिए मैट्रिक में फेल होकर कॉलेज खोल लिया'




माननीय नेता जी ! सादर परनाम।

महोदय जी आपको चुनाव जीते पूरे 4 साल हो गए हैं, ये आपके धुंआदार व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि इतने समय से क्षेत्र में नहीं आने के बावजूद जनता आपको तन-मन-धन से याद करती है।

उजाआला टेंटवाला, महानती साउंडवाला, जागृति प्रेसवाला और महल के सामने जीपवाले की तो हर सांस से आपका ही नाम निकलता है। उजाआला टेंट वाले के तो रोम-रोम में आप समाए हैं। क्योंकि उसके बिलों का भुगतान तो दूर ...उसके 107 रजाई, 37 गद्दे और 35 चद्दर आपके चूनावी कार्यालय से गायब हो गए। आपके बसना वाले कार्यकर्ता कल पकड़े गए ...क्योंकि वे भोलेपन और सादगी के कारण रजाई-गद्दे उजाआला टेंटवाले के यहीं बेचने चले गए थे।



उजाआला टेंट वाला कह रहा था कि वो आपके साथ पढ़ा हुआ है। उसने बताया कि आप पढ़ने लिखने में शुरू से होशियार रहे हैं, इतने होशियार कि आपने आठवीं क्लास में अध्ययन के दौरान ही बीएड की डिग्री प्राप्त कर ली थी। ये बात अलग है; बाद में आप और डिग्री, दोनों पुलिस को प्राप्त हो गए।

आप शिक्षा के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं, यही कारण है कि मैट्रिक में फेल होते ही आपने अपना कॉलेज खोल लिया और प्रोफेसर बनकर बच्चों को पढ़ाने लगे। मैंने कहा था, आप कॉलेज छोड़के राजनीति में आ जाओ, बहुत तरक्की करोगे, देखलो आपने तरक्की की, पर आप से ज्यादा तरक्की उन बच्चों ने की, जिनको आप पढ़ा रहे थे।

मैंने आपको दाल-चावल लेकर गांव-गांव शहर-शहर हर गली मोहल्ला ढूंढ़ा।  आपको ढूढते ढूढते किशानपुर में भगवान मिल गये लेकिन आप कहीं नहीं मिले।आप क्षेत्र में कब आओगे, मेरे देवता! कितने लोग अपनी दुकानों, शोरूमों और संस्थाओं का उद्घाटन आपसे कराना चाहते थे। क्षेत्र की जनता ढोल नगाडे बाजे गाजे एवं अनेको मुद्रा में आपके स्वागत के लिए तरस रही है। हर कोई अपने ढंग से आपका स्वागत करना चाहता हैं । आप कब आओगे, मेरे प्रभू।
आपका वोटर  ......   
झोल्टूराम
पता- उछलता खम्भा 
गिरता कुआं , गरम विहार 
पी-थोडा 

हंसक्लेमर: कंटेंट होली की मौज में लिखा गया है। उद्देश्य यही है कि हम मिलकर हंस सकें। इस कंटेंट को पढ़ते समय भावनाओं को आहत न होने दें और...लॉजिक से दूर रहें...

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement