महासमुंद : 1 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने या नयी पेंशन योजना (एनपीएस) में यथावत बने रहने का विकल्प अधिकारी-कर्मचारियों देना शुरू कर दिया है। पहले विकल्प देने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2023 थी। जिसे बढ़ाकर अब 5 मार्च 2023 कर दिया गया है। महासमुंद जिले में इस योजना में 11661 अधिकारी-कर्मचारी हैं। इनमें से अब तक 84 कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और 10,183 कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लिए अपना विकल्प दिया है। इस प्रकार कुल 10,267 अधिकारी-कर्मचारियों ने विकल्प भरकर प्रस्तुत किए हैं।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख/सरकारी आहरण संवितरण अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्मचारियों से विकल्प भरवाकर छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार संबंधित जानकारी अविलंब अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कोई समस्या या दिक्कत आ रही है तो जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा से सम्पर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।
Social Plugin