Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद: राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता




राज्य स्तरीय इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता अंबिकापुर में रायपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर जिला महसमुंद एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी के आदेशानुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय भाषण व इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 फरवरी 2023 को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम अंबिकापुर, जिला सरगुजा में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर कुंदन कुमार व विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप शामिल हुए। इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में रायपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन पर आधारित भाषण व इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 4 स्तरों में किया गया है। भाषण प्रतियोगिता लोकतंत्र के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित थी। भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक संभाग से एक-एक प्रतिभागी व क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग से टीम के रूप में दो-दो प्रतिभागी शामिल हुए। जिले के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शुभकामनाएं दी एवं हर्ष व्यक्त किया।

इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में रायपुर संभाग अंतर्गत महासमुंद जिला के छात्र उमेंन्द्र कुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको व छात्रा वर्षा गजेन्द्र शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रायपुर संभाग अंतर्गत महासमुंद जिला से प्रतिभा बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालसी सरायपाली की छात्रा कु. डिंपल डड़सेना ने सांत्वना पुरस्कार राशि 2000 रूपये व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र व मोमेन्टो प्रदान किया गया। 

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोपरि है तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता सही निर्णय लेकर एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुन सकता है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य फ्री एवं फेयर निर्वाचन के लिए लोगों को जागरूक करना तथा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रणाली का सहभागी बनाना है।

इस अवसर पर संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी विपिन माझी, स्वीप के राज्य नोडल के.आर. सिंह, उप जिला नर्वाचिन अधिकारी टीसी अग्रवाल, अपर संचालक डॉ. एसएस अग्रवाल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता आदि उपस्थित थे। डॉ. मालती तिवारी संभाग नोडल अधिकारी स्वीप रायपुर संभाग के नेतृत्व में रायपुर संभाग की टीम सम्मिलित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपस्थित थे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement