Ad Code

Responsive Advertisement

पीएम मोदी ने 2019 से अब तक 22.76 करोड़ रुपये ख़र्च कर 21 विदेश यात्राएं की


 

प्रधानमंत्री ने 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं कीं, 22.76 करोड़ रुपये ख़र्च हुए: सरकार


विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए क़रीब 6.25 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22.76 करोड़ रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20.87 करोड़ रुपये की राशि ख़र्च की है. राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं, जबकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं की हैं.

नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं की हैं, जिन पर 22.76 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए. वहीं, राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं पर करीब 6.25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से राष्ट्रपति की दूसरे देशों की यात्राओं पर 6,24,31,424 रुपये खर्च हुए हैं. ये यात्राएं क्रोएशिया, बोलीविया, चिली, बेनिन, गाम्बिया, गिनी, स्विटजरलैंड, स्लोवेनिया, फिलिपीन, जापान, बांग्लादेश, तुर्कमेनिस्तान, नीदरलैंड, जमैका और ब्रिटेन में की गईं.

मुरलीधरन ने बताया कि 2019 से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर 22,76,76,934 रुपये खर्च हुए. ये यात्राएं कोरिया गणराज्य, मालदीव, श्रीलंका, किर्गिस्तान, जापान, भूटान, फ्रांस, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, अमेरिका, सऊदी अरब, थाईलैंड, ब्राजील, इटली, ग्लासगो, जर्मनी, डेनमार्क, नेपाल, उजबेकिस्तान और नेपाल आदि देशों में की गईं.

उन्होंने यह भी बताया कि 2019 से विदेश मंत्री की यात्रा पर 20,87,01,475 रुपये का खर्च हुआ है. इन यात्राओं में अमेरिका, रूस, चीन, जापान, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सर्बिया, इटली, ईरान आदि देश शामिल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुरलीधरन ने कहा कि 2019 से राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं कीं, वहीं प्रधानमंत्री ने 21 और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं कीं. 2019 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और एक बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की.

राष्ट्रपति की आठ यात्राओं में से सात यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी, जबकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सितंबर 2022 में ब्रिटेन का दौरा किया था.
News Credit by The Wire

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement