रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : छत्तीसगढ़ राज्य के मॉडल के रूप में जाने जाने वाले गोधन न्याय योजना का लाभ वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली महिला समूह की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है । आलम यह कि वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में इस्तेमाल आने वाली सामग्री बाजार से खरीदने के चलते भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बीच अधिकारी गोधन न्याय योजना को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं ।
मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धनोरा के एकता महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोधन न्याय योजना के तहत गोठान में बनाये गये वर्मी कंपोस्ट खाद की विक्रय राशि नहीं मिल पा रहा है ।
छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक गोधन न्याय योजना आज अफसरशाही व उपेक्षा के चलते क्षेत्र में बदहाल स्थिति में है धनोरा गोठान में वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण में लगी महिलाओं को विगत कई महिनों से वर्मी कम्पोस्ट खाद की विक्रय राशि नहीं मिल पाया है वहीं इस काम में लगी महिला समूह की महिलाएं कर्ज लेकर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में इस्तेमाल किये जा रहे सामग्री को बाजार से खरीद कर खाद बनाने में जुटी है ।
एकता महिला स्व सहायता समुह के महिलाऐं |
एकता महीला स्व सहायता समुह के अध्यक्ष श्रीमती गायत्री बाई दीवान के बताए अनुसार उक्त समुह के महिलाओं ने 13 अगस्त 2022 से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का काम शुरू किया है इनके द्वारा अबतक 3 सौ 87 पॉकेट वर्मी कम्पोस्ट खाद को सहकारी समिति सोनासिल्ली में विक्रय किया गया है लेकिन लगभग छः माह बितने के बाद भी उसकी किमत नहीं मिली है जिसके कारण भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर सही समय पर रुपये नहीं मिलेंगे तो आगे चलकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की काम को बंद करना पड सकता है।
उक्त समुह के सचिव श्रीमती मीना पटेल ने बताया कि कर्ज लेकर केंचुवा खरीदी गई है तथा खाद भरने के लिए 300 नग प्लास्टिक बैग उधारी में ली गई है । तथा समिति के सदस्य श्रीमती सुरेशी ठाकुर, रजनी ठाकुर एवं टिकेश्वरी ठाकुर ने बताया की पैसे नहीं मिलने के कारण घर की बजट पूरी तरह बिगड गया है जिसके कारण हम सब बहुत परेशान हैं ।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी.पी. पटेल ने बताया की ब्लॉक के सभी समुह को खाद विक्रय की राशि नियमित मिल रहा है लेकिन ग्राम पंचायत धनोरा के महिला समिति वालों को खाद विक्रय की राशि क्यों नहीं मिल रहा है वो मैं नहीं बता सकता संबंधित बैंक वाले ही बता पायेंगे ।
Social Plugin