पिथौरा- "जहाँ श्रद्धा है वहीं शिव है" इस बात को साबित करता किशनपुर का स्वप्रकट शिवलिंग साक्षात प्रमाण है,अब यहाँ दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं तांता लगा रहता है । लोगों की श्रद्धा इतनी ज्यादा हो चुकी है कि किशनपुर के शिवलिंग को 13 वें ज्योतिर्लिंग के रूप में देखने लगे है ।
सांसद श्री चुन्नीलाल साहू |
सांसद साहू ने किया दर्शन-
महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवलिंग के दर्शन कर छत्तीसगढ़ के सुख की कामना की और शिवलिंग के रहस्य एवम शक्ति के बारे में गुणगान भी किया ।
पण्डित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण का प्रभाव दिखता है-
![]() |
दर्शन के लिए कतार में श्रद्धालु |
प्रतिदिन हजारों के तादात में आते है श्रद्धालु -
04 माह पूर्व अचानक किशनपुर तब चर्चित हुआ जब जय यहाँ स्वप्रकट शिवलिंग के दर्शन हेतु लोग आने लगे तथा नारियल चढ़ा कर मन्नत मांगने लगे ये चर्चा दूर दूर पहुची लिहाजा अब प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है
पण्डित प्रदीप मिश्रा |
जब से पण्डित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण चर्चित हुआ है लोगों में भोले शंकर के प्रति आस्था बढ़ी है अब महिलाएं,पुरुष तथा बुजुर्ग भोले शंकर की श्रद्धा में डूबे रहते हैं "एक लोटा जल और सारी समस्याओं का हल" अब लोगों के दिलो दिमाग में बस गया है यही कारण है कि किशनपुर के स्व प्रकट शिवलिंग मैं लोग अपनी सारी समस्याओं के हल देखने लगे हैं ।
Social Plugin