रायपुर: Bank Strike इस महीने के आखिरी चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के बैंक में भी हड़ताल का ऐलान किया गया है। 28 और 29 जनवरी साप्ताहिक अवकाश के चलते छूट्टी रहेगी, वहीं 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसी मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। रायपुर के मोतीबाग स्थित पीएनबी के सामने बैंक के कर्मचारी जमा हुए और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, देशभर के बैंक कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन की बैंकिंग, यानी पांच दिनों के कामकाज की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी चार मांग और है, इसमें, सेवा निवृत बैंककर्मचारियों के पेंशन अपडेशन,पिछले वेतन समझौता के अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण, सभी वर्गों के कर्मचारी की भर्ती, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और वेतन पुनरीक्षण पर शीघ्र चर्चा शामिल है।
(News Credit by Janata se rishta)
Social Plugin