Ad Code

Responsive Advertisement

एक्सपायरी दवा दी गई थी मितानिन को, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे तो खुली पोल

प्रतिकात्मक तस्वीर


अंबिकापुर : स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में मितानिन के दवा पेटी में एक्सपायरी दवा पाई गई। 

एक्सपायरी दवा का वाकया तब हुआ जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव पनगोती पहुंचे हुए थे। इस दौरान सरगुज़ा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की हद ये रही कि पहले से स्वास्थ्य मंत्री के दौरा कार्यक्रम के बाद भी स्वास्थ्य महकमे ने अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।


स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव


यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुद दवाई पेटी से एक्सपायरी दवा अलग कराई दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव काफी समय बाद उदयपुर इलाके के बड़ेगाव, मरेया, पनगोती जैसे दूरस्थ इलाको के दौरे पर थे जहां जब वे पनगोती गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने सबसे पहले मितानिन को बुलाया और उसकी दवा पेटी खुद चेक की इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने एक दवाई एक्सपायरी पाई साथ ही साथ स्वास्थ विभाग के रिकॉर्ड भी दुरुस्त नहीं थे।

सबसे गंभीर बात यह कि स्वास्थ्य मंत्री का दौरा पहले से प्रस्तावित था मगर इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की हद यह रही कि स्वास्थ्य विभाग ने दवाई पेटी से एक्सपायरी दवाई तक हटाने की जहमत नहीं उठाई ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने यह जरूर कहा कि इलाके में जागरूकता का अभाव है और यही कारण है कि इस इलाकों में बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास सरकार कर रही है। यही नहीं इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ पेयजल में भी स्वास्थ्य मंत्री ने कमी पाए जाने पर सीधे अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए |




Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement