Ad Code

Responsive Advertisement

गोबर खरीदी में भारी गडबडी , पंचायत सचिव को नोटिस जारी



कुछ नहीं उजला, सब कूछ है काला ।

मौका मिलते ही गोबर में भी घोटाला ।

रूपानंद सोई  94242 - 43631 

Mahasamund : छत्तीसगढ़ शासन महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी के चार चिन्हारी के तहत कार्य किया जा रहा है । इसी के तहत गोधन न्याय योजना में गांव गांव गोबर खरीदी केन्द्र बनाकर खरीदी किया जा रहा है । 

लेकिन महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेल में गोबर खरीदी में भारी गडबडी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव श्रीमती श्वेत कुमारी माछु के द्वारा गोबर खरीदी किया जा रहा है गोधन न्याय योजना पोर्टल में दिनांक 15/10/2022 से 31/10/2022 में गोबर विक्रेता जयप्रकाश बघेल से कूल मात्रा 1,29,774 कि.ग्रा. (राशि 2 लाख, 59 हजार, 548 रू.) जितेन्द्र चौधरी से कूल मात्रा 25000 कि.ग्रा. (राशि 50 हजार रू.) एवं सहदेव पारेश्वर से कूल मात्रा 25000 कि.ग्रा. (राशि 50 हजार रू.) गोबर खरीदी कि गई है ।



जो कि ऑनलाइन में प्रदर्शित हो रहा है उक्त गोबर खरीदी की मात्रा संदिग्ध प्रतित हो रहा है ।वास्तविक में भौतिक रूप से इतनी मात्रा में गोबर खरीदी किया गया या नहीं जिसे लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा सचिव श्रीमती श्वेत कुमारी माछु को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है ।  

"झोल्टुराम को गोबर विक्रेता जयप्रकाश बघेल ने बताया कि इतनी ज्यादा मात्रा में गोबर मैं कभी नहीं बेचा हुं । जब से गोबर खरीदी प्रारंभ हुआ है तब से लेकर आजतक पूरी जांच किये जाने पर भारी घोटाला का खुलासा होते देरी नही लगेगा ,पूर्व में भी सचिव के कार्य प्रणाली को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हमारी टीम ने सचिव, सरपंच एवं गौठान अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।   

 

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement