DPR Mahasamund : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए मुर्गीपालन प्रशिक्षण में 8 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। पंजीयन पूर्ण होने पर प्रशिक्षण 10 अक्टूबर सोमवार से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा।
बड़ौदा आरसेटी निदेशक ने बताया कि निः शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक प्रशिक्षार्थी बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुंच कर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक +91-7723-299155, कमलेश पटेल के मोबाइल नम्बर +91-79997-00673 व प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाइल नम्बर +91-93402-81974 पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। प्रशिक्षण के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं।
Social Plugin