लोगों की उमडी भीड , झुमते रहे श्रद्धालु
लोग सेल्फी लेते नहीं थक रहे थे
रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : बोलबम कांवडिया संघ पिथौरा द्वारा शनिवार शाम को शोभायात्रा निकाली गई। इसमें धुनी में रमे महादेव आकर्षण का केंद्र रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे ।
बोलबम कांवडिया संघ पिथौरा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं संरक्षक नरेंद्र सेन तथा संघ के समस्त पदाधिकारीगणों ने स्थानीय कृषि उपज मंडी से कांवडियों के साथ शोभायात्रा को रवाना किया। इस दौरान सबसे आगे महाकाल चल रहे थे। नंदी और धुनी में रमे महादेव लोगों की आस्था का केंद्र रहे। आधुनिक तरिके से उड़ रही धुनी को लोग विभूति के रूप में धारण कर रहे थे। उनके इस जीवंत स्वरूप को देखकर लोगों ने आरती उतारी तथा लोग सेल्फी लेते नहीं थक रहे थे । इस तरह की कार्यक्रम पिथौरा में पहली बार आयोजित होने पर लोगों की भीड उमड पडी थी ।
बाजे गाजे के साथ महाकाल की झांकी और भूतों का नृत्य और विशेष प्रकार की पुष्प वर्षा, अतिसबाजी नया स्वरूप देती नजर आई। हरियाणा से आये महादेव आर्ट के कलाकारों ने तांडव नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई।
Social Plugin