रूपानंद सोई 94242 - 43631
DPR CG महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 04 जरूरतमंद लोगों के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 16 के निवासी श्रीमती खिलेश्वरी, वार्ड क्रमांक 1/9 निवासी श्री अब्दुल जावेद, ग्राम कोसरंगी निवासी श्री छन्नूलाल साहू एवं बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बिछिया निवासी श्री विवेकानंद मटारी के लिए राशि स्वीकृत किए है।
इसी प्रकार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अपने स्वेच्छानुदान मद से विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम मोंहदा निवासी श्री बैलोचन राणा के लिए राशि स्वीकृत किए है। संबंधित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।
Social Plugin