Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh: एक प्रेमी ने दो प्रेमिका के साथ मंडप में की शादी , दोनो प्रेमिका के एक-एक बेटी पहले से



(News Credit by AmarUjala)

सार

एक प्रेमी-दो प्रेमिकाओं की शादी कोंडागांव के केशकाल के ईरागांव के ग्राम उमला में हुई। दोनों प्रेमिकाओं से शादी होने पर खुश नजर आ रहे रजनसिंह ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को खुश रखेगा। 

विस्तार

गुजरात में क्षमा बिंदु के एकल विवाह को अभी लोग भूले भी नहीं हैं और अब छत्तीसगढ़ से एक और अनूठे विवाह का मामला सामने आया है। राज्य के कोंडागांव में एक प्रेमी ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ एक ही विवाह मंडप में शादी की।


चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों प्रेमिकाओं से उसकी एक-एक बेटी शादी के पहले से है। एक प्रेमी-दो प्रेमिकाओं की शादी कोंडागांव के केशकाल के ईरागांव के ग्राम उमला में हुई। दोनों प्रेमिकाओं से शादी होने पर खुश नजर आ रहे रजनसिंह ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को खुश रखेगा व जीवनभर उनका साथ देगा। 
पहले दुर्गेश्वरी से और फिर सन्नो से हुआ प्यार
पूरा मामला बड़ा रोचक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उमला गांव के रजनसिंह सलाम की सगाई समीप के आडेंगा गांव निवासी दुर्गेश्वरी के साथ हुई। इसके बाद वह रहने के लिए रजनसिंह के घर आ गई। कुछ माह बाद उसने एक बेटी को जन्म दे दिया। इसी दौरान रजनसिंह को आंवरी निवासी सन्नो बाई गोटा से भी प्यार हो गया। दोनों के संबंध बन गए। फिर सन्नो ने भी बेटी को जन्म दे दिया। 

पंचायत ने दी दोनों से शादी की सहमति
गांव में जब यह बात फैली तो चटखारे लिए जाने लगी। तीनों के परिवारों में भी बातें शुरू हुई। रजनसिंह ने दोनों युवतियों के परिवारों से बात की। इसके बाद पंचायत बैठी और उसने दोनों युवतियों से रजनसिंह के विवाह की सहमति दे दी। कोंडागांव आदिवासी समाज के सोनूराम मंडावी के अनुसार समाज और परिवार की सहमति के बाद 500-600 लोगों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हो गया। दोनों दुल्हनें शादी में अपनी-अपनी बेटियों को गोद में लेकर खड़ी हुईं और फोटो खिंचवाए। यह शादी देश और छत्तीसगढ़ की चर्चित शादियों में शुमार हो गई है। 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement