Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : माँ बाप ने जवान बेटी को मान लिया मरा हुआ, 8 साल बाद सही सलामत देखकर रह गए हैरान




(News Credit by patrika)

आठ साल बाद पुलिस ने युवती को जब उसकी मां और भाई से मिलवाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी और उसके मासूम बच्चों के चेहरे देखकर सारे गिले-शिकवे भूलकर परिवार ने उसे अपना लिया।

रायपुर : जिस बेटी को माँ बाप ने मरा मान लिया था उसे आठ साल बाद सही सलामत पाकर परिजन फूले नहीं समां रहे हैं यह घटना छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की है। सूचना के अनुसार 15 जनवरी 2014 को कवर्धा के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय युवती लापता हुई थी जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। युवती अपने मामा के घर से अपने गांव जाने के लिए निकली थी लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस ने केस को ठन्डे बस्ते में डाल दिया और परिजनों ने भी उसे मृत मान लिया था।

ऑपरेशन मुस्कान ने परिजनों को लौटाई खुशियां
ऑपरेशन मुस्कान या ऑपरेशन स्माइल लापता बच्चों का पता लगाने के लिए एक खास अभियान है। यह गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा की गई एक पहल है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक चार हजार से ऊपर लापता बच्चों को ढूंढकर कर उनके परिवार से वापस मिलवाया है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने खोजी अभियान चलाया और थाना क्षेत्र के सभी गुमशुदगी केसों पर काम करना शुरू किया। उन्होंने एक अभियान चलाया कि हर गुमशुदा को ढूंढा जाए। इसी अभियान के अंतर्गत एएसआई संदीप चौबे ने युवती को रायपुर से ढूंढ निकाला।

प्रेम विवाह करने के कारण घर से भागी थी लड़की
जब युवती से पूछताछ की गई तो पता चला रायपुर में वह अपने पति व दो बच्चों के साथ रह रही थी। अपने प्रेम विवाह के कारण लड़की ने अपने परिवार से हर प्रकार का संपर्क तोड़ दिया था।

बेटी को सही सलामत पाकर परिवार बेहद खुश
आठ साल बाद पुलिस ने युवती को जब उसकी मां और भाई से मिलवाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी और उसके मासूम बच्चों के चेहरे देखकर सारे गिले-शिकवे भूलकर परिवार ने उसे अपना लिया।

इस साल आए 20 गुमशुदगी के मामले, 19 को ढूंढकर मिलवाया परिजन से
थाना प्रभारी निरीक्षक (टीआई) अनिल शर्मा के मुताबिक थाना क्षेत्र में बीते चार महीने में ही 20 गुमशुदा लोगों के मामले सामने आए हैं। इनमें से 19 लापता लोगों को ढूंढकर सुरक्षित उनके परिजन से मिलावाया है। लापता हुए लोगों को अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ, प्रयागराज, पुणे, नागपुर, मुंबई, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश के सागर, इंदौर और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से ढूंढा गया है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement