Chhattisgarh Rules for Schools: बिना बस्ता (Without bag) स्कूल जाने से सप्ताह में एक दिन जहां बच्चों को बस्ते के बोझ से राहत मिलेगी, वहीं इस दिन लगने वाला क्लास उनकी बौद्धिक व शारीरिक क्षमता बढ़ाएगा नए शिक्षा सत्र 16 जून से आदेश का सभी स्कूल (School) करेंगे पालन, प्रदेश के शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किया है ।
अब हर शनिवार को स्कूलों में केवल छात्रों के जनरल नालेज व बौद्धिक विकास पर चर्चाएं कराई जाएंगी , सप्ताह में एक दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को बस्ते के बोझ से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश के शिक्षा सचिव ने नए शिक्षा सत्र यानी 16 जून से हर शनिवार को बिना बस्ता (Without bag) लिए बच्चों को स्कूल आने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं इस दिन छात्रों को जनरल नालेज (General knowledge) व योग (Yoga) की क्लास के अलावा हर तरह की गतिविधियों में शामिल कर छात्रों के व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर उसका पालन कराने कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले नए शिक्षा शिक्षा सत्र से यह बदलाव लाना है। छात्र शनिवार को बिना बस्ता के स्कूल जाएंगे।
शनिवार को सर्वप्रथम प्रार्थना के समय छात्रों को न्यूज पेपर के पॉजिटिव खबरों को बच्चों से पढऩे कहा जाएगा। बारी-बारी सभी बच्चों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि छात्रों का व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास हो सके।
छात्रों को अपने-अपने अभिभावकों से अनमोल वचन लिखाकर लाने भी कहा जाएगा और अनमोल वचन को सभी छात्रों को सुनाना होगा। इसके अलावा महापुरूषों की जीवनी सहित अन्य सभी तरह के जनरल नॉलेज का ज्ञान शिक्षकों द्वारा छात्र- छात्राओं को दिया जाएगा।
छुट्टी से पहले लगेगी योग की क्लास
अब हर शनिवार को जनरल नालेज के ज्ञान के बाद योग व व्यायाम की क्लास लगेगी, जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य में भी सुधार हो। योगा की क्लास छुट्टी से पहले लगेगी। योग से जुड़े शिक्षकों को भी इसकी बेसिक जानकारी दी जाएगी, ताकि वे छात्रों को सही ढंग से योग करा सके। इतना ही नहीं स्कूलों में शिक्षकों का कैलेंडर भी बनाना होगा, जिसमें सारी जानकारी अपडेट की जा सके।
सप्ताह के अंत में होगी परीक्षा
स्कूली छात्रों को सप्ताह के पांच दिनों की क्लास के बाद सप्ताह के अंत में शनिवार को परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। परीक्षा 40 मिनट की होगी और 40 अंकों का होगा। परीक्षा में छात्रों के व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास का आंकलन भी किया जाएगा। पास हुए छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
जो छात्र कमजोर साबित होगा उसके लिए आने वाले सप्ताह में विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसकी रिपोर्टिंग सभी डीईओ को शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन को देनी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्रीमती एस. चंद्रसेन ने बताया कि शनिवार को स्कूलों में छात्रों को बिना बस्ते के आना होगा। इस दिन जनरल नालेज व बौद्धिक विकास पर चर्चाएं होंगी। जनरल नालेज व योग की क्लास (Yoga class) के अलावा हर तरह की गतिविधियों में छात्रों को शामिल किया जाएगा। अभी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुई है ,इस बारे में मौखिक जानकारी मिली है जैसे ही आदेश प्राप्त होगी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही उस पर अमल किया जायेगा ।
Social Plugin