Ad Code

Responsive Advertisement

गर्मियां आते ही कड़वा हुआ नींबू का स्वाद! पिथौरा में बिक रहा 8 से 10 रुपये में एक नींबू

 


Mahasamund : पिथौरा गर्मि बढते ही नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. गर्मियों में नींबू का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर होता है. ऐसे में मांग बढ़ने लेकिन सप्लाई सुस्त रहने के चलते नींबू के दाम में जबरदस्त उछाल हैं. पिथौरा सब्जी बाजार में थोक में नींबू प्रति सैकडा 600-700 रुपये पहुंच गया है. इसके पहले नींबू 200-300 रुपये प्रति सैकडा के रेट पर खरीदा जा रहा था. झोल्टूराम डॉट काम को एक ग्राहक ने बताया कि 'नींबू की कीमत प्रति नींबू 8 से 10 रुपये  पहुंच गई है. अभी कूछ दिन पहले 20 रुपये में 3 तीन नींबू बाजार में मिला करता था, हमें सबकुछ बजट में रहकर ही चलाना है, लेकिन कीमत बढ़ने से हमारा 'किचन बजट' गड़बड़ा रहा है. नहीं पता दाम कब घटेंगे.'


गर्मियों में तपती गर्मी से राहत के लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से होता है. विटामिन सी का बड़ा स्रोत नींबू गर्मियों में हमें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ हमारी पाचन क्रिया को भी सुचारू बनाए रखता है. लेकिन, जिसतरह से मांग बढ़ी है, सप्लाई उतनी नहीं बढ़ पाई है.

कूलदीप सोई ने बताया कि 'लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन ये तो उम्मीद से ज्यादा है. एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है. जैसे हम बड़ी मात्रा में नींबू खरीदते थे, वैसे नहीं खरीद पा रहे हैं. फरवरी - मार्च महिने में जितना दाम दे रहे थे, ये उसका लगभग दोगुना दाम है, पता नहीं मई-जून में क्या होगा.'

बता दें कि ये कीमत बढ़ने से व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि अचानक दाम बढ़ने से ग्राहक कम माल खरीद रहे हैं.


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement