Chhattisgarh : बिलासपुर में खाकी दागदार हुई है. 4 पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को फंसाने की साजिश रची थी, लेकिन SSP पारुल माथुर ने चारों शातिरों को लाइन अटैच कर दिया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, न्यायधानी में पुलिस ने ग्रामीणों को शराब के झूठे केस में फंसाने की साजिश रची थी। शिकायत के बाद SSP पारुल माथुर ने प्रयास करने वाले 4 कांस्टेबल को लाइन अटैच किया है. चारों कांस्टेबल पचपेड़ी थाने में पदस्थ हैं। कांस्टेबल भानू प्रताप डहरिया, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, शिव धन बंजारे व सद्दाम पाटले पर कार्रवाई हुई है। पारुल माथुर ने एएसपी ग्रामीण को जांच के निर्देश दिए हैं। सात दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
(News Credit by Janta se rishta)
Social Plugin