![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
Stop marriage : युवक की शादी की खबर लगते ही जिले के अधिकारी (Officers) पहुंचे उसके घर, मंडप सजा हुआ था और शादी की चल रही थी तैयारी, अधिकारियों ने समझाइश दी कि यदि शादी (Marriage) हुई तो सभी को जाना पड़ेगा जेल
(News Credit by Patrika)
Chhattisgarh : सूरजपुर Stop Marriage: सूरजपुर कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को सूचना मिली कि ग्राम खड़ौली दुहियापारा विकास खण्ड ओडग़ी में एक नाबालिक लडक़े का बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची लेकिन लडक़े परिजन ने कहा कि उसकी शादी की उम्र हो चुकी है। फिर स्कूल के शिक्षक को युवक का प्रमाण पत्र (Certificate) लेकर मौके पर बुलाया गया। शिक्षक जब प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे तो दस्तावेज देखकर उसके 21 वर्ष से कम होने की पुष्टि हो गई, इसके बाद उसकी शादी रोक दी गई।
सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत खड़ौली के दुहियापारा में बाल विवाह की सूचना के सत्यापन हेतु चाइल्ड लाइन ओडग़ी की टीम को मौंके पर भेजा गया। यहां परिजन द्वारा जानकारी दी गई कि उसके जन्म तिथि से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है लेकिन लडक़े का उम्र हो जाने के कारण विवाह संपन्न कराने की बात कही गई।
इसकी जानकारी टीम द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया को बताया कि ग्रामीण बालक के उम्र कम होने की बात कह रहे है और उसके परिजन उम्र पूरा होने की बात कर रहे है।
Social Plugin