Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : बजट में जिले को मिली सौगात


महासमुंद जिले में सड़क और पुल निर्माण के लिए बजट में 12 करोड़ 90 लाख का प्रावधान

सुरंगी नाला पुल निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ राशि रखी गयी

40 किलोमीटर सड़कमार्ग और छोटी पुल-पुलिया के करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान


महासमुंद : जिले में शहरी और ग्रामीण जनता को सुगम आवागमन के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने आज बजट सत्र में 40 किलामीटर सड़कमार्गछोटी पुल-पुलिया के लिए करोड़ 80 लाख और पांच पुल निर्माण के लिए करोड़ 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा है। इस प्रकार महासमुंद में सड़क और पुल निर्माण के लिए आज की बजट में 12 करोड़ 90 लाख रुपए की घोषणा की। सड़क पुल-पुलिया बन जाने से ग्रामीण जनता और ग्रामीण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।


मुख्यमंत्री द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में महासमुंद जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली लगभग 40 किलोमीटर लम्बी सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में करोड़ 80 लाख का प्रावधान किया है। जिसमें जिला महासमुंद के बावनकेरा से खम्हारमुड़ा (बेलपारा) तक 1.5 किलोमीटर सड़क के लिए 30 लाख रुपएराष्ट्रीय राजमार्ग 353 से लभराकला तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 12 के लिए करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।


इसी प्रकार तीन सड़क खोपली से सोनापुटी मार्ग किलोमीटरकमरौद-चरौदा किलोमीटर मार्ग पुल-पुलिया सहित और कोमाखान-छूरा मार्ग ग्राम चकचकी से महादेवा मार्ग लम्बाई 3.5 किलोमीटर के लिए 70-70 लाख के हिसाब से करोड़ 10 लाख रखे गए है। बोंदा से नवापाली 4.5 किलोमीटर मार्ग और पुल-पुलिया के लिए एक करोड़ रुपएपालीडीह से कनपला मार्ग 3.5 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित 80 लाख रुपएबम्हनीडीह से तेलीटुकड़ा मार्ग कलोमीटर और कैना से टंेगनापाली किलोमीटर मार्ग के लिए 70-70 लाख प्रावधानित किए गए है। इसी प्रकार भगत सरायपाली से रायगढ़ सीमा मार्ग किलोमीटर पुल पुलिया सहित एक करोड़ 60 लाख बजट में घोषणा की गई।


ग्राम आमाकोनी-चोरभट्ठी मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण के लिए 50 लाखडुमरपाली-रामपुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 40 लाख रुपएलमकेनी-भदरपाली मार्ग पर सुरंगी नाला पर पुल निर्माण हेतु 1.5 करोड़खरोरा-गिधली मार्ग के नाला पर पुल निर्माण हेतु करोड़ और गदहा भाटा-गनेकेर से चिर्राचुंवा पुल निर्माण के लिए 70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इनके बन जाने से आम जनता को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement