Ad Code

Responsive Advertisement

mahasamund : पिथौरा 6 माह बाद भी सचिव को नहीं मिला प्रभार में सम्पूर्ण दस्तावेज



सूचना के अधिकार के तहत खुलासा 

Mahasamund  Pithora :  स्थानांतरित पंचायत सचिव द्वारा नए सचिव को प्रभार में सम्पूर्ण दस्तावेज 6 माह बाद भी प्रदान नहीं किया गया  है।  नए सचिव ने प्रभार लिया लेकिन स्थानांतरित  सचिव ने नए सचिव को 6 माह के बाद भी ग्राम पंचायत  का आधी-अधुरी दस्तावेज प्रभार में प्रदान किया गया है।

RTI Activist  रुपानंद सोई
RTI  Activist  रुपानंद सोई को RTI के तहत मिली जानकारी अनुसार विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरौद में पूर्व में तैनात रहे ग्राम पंचायत सचिव ने नए पंचायत सचिव श्रीमती हेमलता साहू को प्रभार में आधी-अधुरी दस्तावेज सौंपा गया है। 6 माह बितने के बाद भी सम्पूर्ण दस्तावेज प्रदान नहीं किया गया है

शासन स्तर से विगत वर्ष पंचायत सचिव के स्थानांतरण  की गई थी। जिसके बाद स्थानीय स्तर से पंचायत सचिवों की तैनाती में  फेरबदल किया गया था। इसके तहत उन्हें तत्काल प्रभार छोड़ने व स्थानांतरित पंचायत  में जाकर प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत ग्राम पंचायत मोहंदा में तैनात रही सचिव श्रीमती हेमलता साहू  का ग्राम पंचायत पिपरौद के लिए स्थानांतरण कर दिया गया था।  ग्राम पंचायत पिपरौद में पद्स्थ सचिव के द्वारा दिनांक 29/09/2021 को आधी-अधूरी दस्तावेजो के साथ प्रभार दी गई है जिसमें ग्राम पंचायत पिपरौद के द्वारा सामाग्री क्रय किये गये से संबंधित दस्तावेज प्रदान नहीं किया गया है। 

चौकाने वाली बात यह है कि उक्त जानकारी ग्राम पंचायत पिपरौद में पदस्थ सचिव/जनसूचना अधिकारी श्रीमती हेमलता साहू के द्वारा RTI के तहत अपील अधिकारी के आदेश दिनांक 30/11/2021 के 4 माह  बितने के बाद दिनांक 25/03/2022 को RTI Activist  रुपानंद सोई को प्रदान की गई है ।

शासकीय काम में रुकावट पैदा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी
"स्थानांतरित सचिव द्वारा नए सचिव श्रीमती हेमलता साहू को आधी-अधुरी दस्तावेज प्रदान कि गई है इस तरह की शिकायत मुझे प्राप्त नहीं हुआ है अगर शिकायत मिलेगा तो जांच होगी , शिकायत अगर सही पाया जाता है तो सचिव द्वारा पंचायत के दस्तावेज नहीं सौंपने पर सरकारी काम में रुकावट लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।"
प्रदीप प्रधान, जनपद सीईओ, पिथौरा 



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement