आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस...
यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत
अगर आपको महसूस होता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी सूचना UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर दे सकते हैं। या फिर help@uidai.gov.in ई-मेल आईडी के जरिए शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
आधार हिस्ट्री कैसे करें चेक?
सबसे पहले resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर आपको टॉप राइट कॉर्नर पर माय आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जहां पर आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा साथ ही कैप्चा कोड फिल करना होगा। फिर आपको OTP वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
वहीं, इस प्रॉसेस के बाद एक टैब ओपन होगी, जहां आपको कब से कब तक की आधार हिस्ट्री देखनी है, उन डेट्स को फिल करना होगा। साथ ही रिकॉर्ड नंबर और मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए डालना होगा। इसके बाद OTP वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार हिस्ट्री दिखने लगेगी। आधार हिस्ट्री को यूजर्स अपने हिसाब से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आधार को ऑनलाइन कैसे लॉक करें
UIDAI को लॉक करने के लिए, 16 अंकों का वीआईडी नंबर होना चाहिए और यह लॉकिंग के लिए एक पूर्व-आवश्यकता है। अगर निवासी के पास वीआईडी नहीं है तो वह एसएमएस सेवा या वेबसाइट के माध्यम से जनरेट कर सकता है।
(News Credit by Janta se rishta)
Social Plugin